प्रशिक्षण शिविर पर कांग्रेस ने कसा तंज सिंधिया समर्थकों को अब झूठ बोलना सिखाएगी भाजपा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

उज्जैन में आयोजित BJP विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में पहली बार शामिल हो रहे सिंधिया समर्थक विधायकों को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर पर  तंज कसा है. उन्होंने कहा कि BJP ने पहले इन विधायकों को पैसा लेना और दल बदलना सिखाया था. अब यह उन विधायकों को झूठ बोलना और जोर से बोलना सिखाएंगे.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- BJP को अगर कुछ सिखाना ही है तो इन विधायकों को जनसेवा सिखानी चाहिए. बाकी जो भी विधायक बनते हैं वह प्रशिक्षण में दक्ष तो होते ही हैं. हालांकि कांग्रेस के इस तंज पर BJP ने प्रतिक्रिया दी है. BJP का कहना है कि कांग्रेस में दरअसल संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, यही वजह है कि उन्हें दूसरी पार्टियों की संगठनात्मक गतिविधियां तंज कसने लायक लगती हैं.

पहले पचमढ़ी  में होना था शिविर
बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग इससे पहले 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव हुआ और यह तय किया गया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 14 फरवरी को BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी(National Executive) की बैठक होने जा रही है. लेकिन, बाद में इसके स्थान में भी परिवर्तन कर दिया गया और यह तय किया गया कि बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन के बजाय महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की जाएगी. हालांकि इसकी तारीख 12 और 13 फरवरी ही तय की गई विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायकों का यह प्रशिक्षण वर्ग अहम माना जा रहा है.

कांग्रेस भी सत्र के लिए तैयार

इधर कांग्रेस ने भी बीजेपी के प्रशिक्षण की काट तैयार करना शुरू कर दी है. विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ विधायक दल की बैठक करेंगे विधायक दल की यह बैठक 22 फरवरी को शाम 7:00 बजे कमलनाथ के निवास पर होगी. इस बैठक में सभी विधायकों को अनिवार्य तौर पर आने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस विधायक सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन करेंगे. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
21 Comments