उज्जैन में आयोजित BJP विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में पहली बार शामिल हो रहे सिंधिया समर्थक विधायकों को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि BJP ने पहले इन विधायकों को पैसा लेना और दल बदलना सिखाया था. अब यह उन विधायकों को झूठ बोलना और जोर से बोलना सिखाएंगे.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- BJP को अगर कुछ सिखाना ही है तो इन विधायकों को जनसेवा सिखानी चाहिए. बाकी जो भी विधायक बनते हैं वह प्रशिक्षण में दक्ष तो होते ही हैं. हालांकि कांग्रेस के इस तंज पर BJP ने प्रतिक्रिया दी है. BJP का कहना है कि कांग्रेस में दरअसल संगठन नाम की कोई चीज नहीं है, यही वजह है कि उन्हें दूसरी पार्टियों की संगठनात्मक गतिविधियां तंज कसने लायक लगती हैं.
पहले पचमढ़ी में होना था शिविर
बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग इससे पहले 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव हुआ और यह तय किया गया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 14 फरवरी को BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी(National Executive) की बैठक होने जा रही है. लेकिन, बाद में इसके स्थान में भी परिवर्तन कर दिया गया और यह तय किया गया कि बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन के बजाय महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की जाएगी. हालांकि इसकी तारीख 12 और 13 फरवरी ही तय की गई विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायकों का यह प्रशिक्षण वर्ग अहम माना जा रहा है.
बीजेपी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग इससे पहले 13 और 14 फरवरी को पचमढ़ी में आयोजित किया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव हुआ और यह तय किया गया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को उज्जैन में किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 14 फरवरी को BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी(National Executive) की बैठक होने जा रही है. लेकिन, बाद में इसके स्थान में भी परिवर्तन कर दिया गया और यह तय किया गया कि बैठक पचमढ़ी हिल स्टेशन के बजाय महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की जाएगी. हालांकि इसकी तारीख 12 और 13 फरवरी ही तय की गई विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायकों का यह प्रशिक्षण वर्ग अहम माना जा रहा है.
कांग्रेस भी सत्र के लिए तैयार
इधर कांग्रेस ने भी बीजेपी के प्रशिक्षण की काट तैयार करना शुरू कर दी है. विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ विधायक दल की बैठक करेंगे विधायक दल की यह बैठक 22 फरवरी को शाम 7:00 बजे कमलनाथ के निवास पर होगी. इस बैठक में सभी विधायकों को अनिवार्य तौर पर आने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस विधायक सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन करेंगे. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है.
Be First to Comment