कोरोना अलर्ट, इंदौर में अस्पताल रहें तैयार |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर शहर में अभी तो कोरोना के पाजिटिव केस बढ़े हैं, लेकिन आने वाले 10-15 दिन में इन्हीं में से कुछ लोगों की हालत बिगड़ भी सकती है। यही लोग अस्पतालों में पहुंचेंगे। यदि हमने पहले से तैयारी नहीं की तो मुश्किल होगी। ऐसे में सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर सावधान हो जाना चाहिए। प्रशासन ने निजी अस्पताल संचालकों को सचेत किया है कि उन्हें पहले की तरह कोरोना मरीजों के लिए सामान्य बिस्तर और आइसीयू बेड बढ़ाने होंगे। इसी मुद्दे पर बुधवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बैठक में संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र, सीएमएचओ डा. पूर्णिमा गाडरिया, डा. हेमंत जैन सहित निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि इंदौर से महाराष्ट्र का काफी जुड़ाव है। महाराष्ट्र के अमरावती, पूना, नागपुर और नासिक में कोरोना के केस बढ़ेंगे तो इसका असर इंदौर पर भी पड़ेगा। महाराष्ट्र के इन शहरों में कोरोना बढ़ा तो इंदौर आने में समय नहीं लगेगा।

इंदौर में 133 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत

इंदौर शहर में बुधवार को 133 नए कोरोना संक्रमित मिले और दो की मौत हो गई। जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1139 सैंपलों की जांच की गई। अस्पतालों से 68 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 933 पर पहुंच गया है। अब तक कुल आठ लाख 26 हजार 974 सैंपलों की जांच की गई है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
14 Comments