इंदौर शहर में अभी तो कोरोना के पाजिटिव केस बढ़े हैं, लेकिन आने वाले 10-15 दिन में इन्हीं में से कुछ लोगों की हालत बिगड़ भी सकती है। यही लोग अस्पतालों में पहुंचेंगे। यदि हमने पहले से तैयारी नहीं की तो मुश्किल होगी। ऐसे में सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर सावधान हो जाना चाहिए। प्रशासन ने निजी अस्पताल संचालकों को सचेत किया है कि उन्हें पहले की तरह कोरोना मरीजों के लिए सामान्य बिस्तर और आइसीयू बेड बढ़ाने होंगे। इसी मुद्दे पर बुधवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इंदौर में 133 नए कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत
इंदौर शहर में बुधवार को 133 नए कोरोना संक्रमित मिले और दो की मौत हो गई। जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1139 सैंपलों की जांच की गई। अस्पतालों से 68 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 933 पर पहुंच गया है। अब तक कुल आठ लाख 26 हजार 974 सैंपलों की जांच की गई है।
[/expander_maker]
Very engaging and funny! For more on this topic, visit: LEARN MORE. Let’s chat!