इन 30 राज्यों में 30 फीसदी पहुंचा कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ाई चिंता

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देश में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बिगङती जा रही है, सरकार की तरफ से हाल ही में जारी डेटा में ये बताया गया है कि बीते सप्ताह में देश के 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा रहा. वहीं, बीते दो हफ्तों में 30 जिलों में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि देश में सात राज्य ऐसे हैं, जहां बीते हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों को ‘चिंतित’ करने वाला बताया है. स्वास्थय मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि जिन 7 राज्यों में 30 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है, इनमें गोवा (48.5), हरियाणा (36.1), पुडुचेरी (34.9), पश्चिम बंगाल (33.1) कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान (29.9) का नाम शामिल है. उन्होंने कहा ‘केस पॉजिटिविटी इस बात के बड़े संकेत हैं कि देश में इस समय कोरोना के मामले कैसे फैल रहे हैं.’ उन्होंने बताया ‘इस समय केवल तीन राज्यों ऐसे है जहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है. जबकि, 9 राज्यों में यह आंकड़ा 5 से 15 प्रतिशत है.’ आहूजा ने कहा ’24 राज्यों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी है. यह हमारे देश के लिए चिंता की बात है.’

12 राज्यों 30 जिलों में हालात बिगड़ने की ओर

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 12 राज्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रोज मिलने वाले मामलों में बढ़त जारी है. अतिरिक्त सचिव के मुताबिक, इनमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब, असम हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है. वहीं, देश में 30 जिले ऐसे हैं, जहां सप्ताह-दर-सप्ताह मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इनमें केरल के 10 जिले- कोझिकोड, एर्नाकुलम, थ्रिसूर, मलप्पुरम, तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, अलप्पुझा, पलक्कड़, कोल्म कन्नूर हैं. आंध्र प्रदेश के 7 जिलों- चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, श्रिकाकुलम, विशाखापट्टनम, कुर्नूल, गुंटूर अनंतपुर का नाम है. कर्नाटक के तीन जिलों- शहरी बेंगलुरु, मैसूर टुमकुरू का नाम शामिल है. इनके अलावा हरियाणा (गुरुग्राम, फरीदाबाद), पश्चिम बंगाल (नॉर्थ 24 परगना, कोलकाता) महाराष्ट्र (सतारा, सोलापुर) के दो-दो जिलों में मामले बढ़ रहे हैं. इन 30 जिलों में चेन्नई, पटना खुर्दा का नाम भी शामिल है. बीते शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4 लाख 14 हजार 188 नए मामले दर्ज किए गए थे. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में एक्टिव केस की संख्या 36 लाख 45 हजार 164 हो गई है.

  • बीते सप्ताह में देश के 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा रहा
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों को ‘चिंतित’ करने वाला बताया है

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।