National News – राजधानी में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हर दिन औसतन 8 से 10 मरीजों की मौत हो रही है। वहीं, कोरोना से संक्रमित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि “मैं सभी से कोविड नियमों के पालन करने की अपील करता हूं।”
हम कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि देख रहे हैं, लगातार उच्च संक्रमण दर के कारण लोग दोबारा संक्रमित हो रहे हैं। यह बेहद जरूरी है कि हम इस बात को समझे कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई  है और मैं सबसे अपील करता हूं कि लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें।”
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ। सुनीला गर्ग ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा है कि कोरोना से रिकवरी की दर अच्छी है, लेकिन मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई है। 9,000 से अधिक (कोविड) बिस्तरों पर इस समय मरीज हैं। इस समय  2,129 आईसीयू बेड में से 20 पर मरीज भर्ती है वहीं 65 मरीज वेंटिलेशन पर हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।”
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने सोमवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई थी। जबकि 1,227 नए मामले सामने आए थे। 14 अगस्त को कोरोना के 2162 नए मामले सामने आए थे।
इस दौरान 5 मरीजों की मौत  हुई थी। वहीं शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 2031 नए मामले सामने आए थे। जबकि 9 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब दक्षिण दिल्ली का प्रशासन काफी सजग हो गया है। प्रशासन अब उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा जो कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।