कोरोनाव के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता, जानिए इसके वैज्ञानिकों की राय

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

कोरोना वायरस ने जिस तरह से दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ली उसके बाद इसकी रोकथाम के लगातार इंतजाम किए जा रहे हैं, कोरोना की कई वैक्सीन भी बाजार में आ चुकी है। लेकिन इन सब के बीच नई चुनौती यह है कि कोरोना वायरस अपने नए वैरिएंट्स के साथ रूप बदलकर सामने आ रहा है। ताजा वेरिएंट की बात करें तो यह डेल्टा वैरिएंट ने नए रूप डेल्टा प्लस या फिर ए वाई 1 के तौर पर सामने आया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि भारत में इसको लेकर कोई खास चिंता की बात नहीं है क्योंकि इसके मामले बहुत की कम मिले हैं।

कोरोना की दूसरी लहर से पहले भी आया था नया वैरिएंट

मई माह में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने SARS-CoV-2 के डेल्टा वेरिएंट के B.1.617.2 की जानकारी दी थी जो कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमित कर सकता है। डेल्टा का यह वेरिएंट और नए स्वरूप में सामने आया और यह अब डेल्टा प्लस के तौर पर दुनिया के सामने नई चुनौती बन गया है। शुरुआती आंकड़े यह दर्शाते हैं कि इस नए वेरिएंट ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल इलाज में अपने शुरुआती लक्षण दिखाए हैं। इलाज की इस पद्धति को हाल ही में सीडीएससीओ ने दी थी। सीएसआईआर-जिनोमिक और समवेत जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों ने बताया कि के 417 एन के चलते यह नया डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। यह मानव कोशिकाओं के भीतर जाकर मरीज को संक्रमित करता है। हालांकि भारत में इसके मामले कम हैं लेकिन यूरोप और एशिया और अमेरिका में इसके मामले सामने आए हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

भारत में सिर्फ 6 मामले :पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि 7 जून के बाद से भारत में डेल्टा जीनोम्स के छह मामले सामने आए हैं। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई है कि डेल्टा के कुल 63 जीनोम्स वैरिएंट मौजूद हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी फिलहाल तुरंत कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि नया वैरिएंट भारत में नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वैरिएंट के 36 मामले इंग्लैंड में सामने आए हैं। 36 में दो संभावित संक्रमण है। अधिकतर मामले उन लोगों में सामने आए हैं जो नेपाल, टर्की, मलेशिया या फिर सिंगापुर की यात्रा से लौटे हैं।

10 देशों में मिला वैरिएंट : सीएसआईआर के वैज्ञानिक विनोद स्कारिया ने कहा कि इस वैरिएंट के अधिकतर मामले यूरोप, एशिया और अमेरिका में हैं। वैज्ञानिक बेनी जॉली ने कहा कि यह नया सीक्वेंस अभी तक कुल 10 देशों में पाया गया है। अगर इसके बड़े क्लस्टर की बात करें तो ऐसा लगता है कि यह अपने आप स्वतंत्र तरीके से उभरा है और यह संभावना से अधिक लोगों में फैल सकता है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।