Cricket | धोनी का बांसुरी बजाते हुए वीडियो वायरल | Video Viral | MS Dhoni | Suresh Raina | IPL |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर, बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. धोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मंगलवार को जन्माष्टमी के मौके पर धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमे वह बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी का जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो पुराना है इस वीडियो को जन्माष्टमी के मौके पर शेयर कर चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के फैंस को बधाई दी. बता दें कि धोनी जुलाई 2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेले हैं. हालांकि अब ऐसी खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 22 अगस्त को रवाना होगी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का एक छोटा सा कैंप लगेगा, जहां सभी खिलाड़ी जमा होंगे. इस कैंप में धोनी खिलाड़ियों के साथ आईपीएल को लेकर रणनीति भी तैयार कर सकते हैं. बता दें कि धोनी के अलावा सुरेश रैना भी आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. धोनी का प्रेक्टिस करते हुए कोई वीडियो तो सामने नहीं आया. लेकिन सुरेश रैना ने कहा था कि धोनी भी तैयारियां कर रहे हैं

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
2,167 Comments