Cricket News – भारतीय टीम पर फूटा कोरोना बम, बीसीसीआई पांच रिजर्व खिलाड़ियों को भेजेगी वेस्टइंडीज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर लीग क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

हालांकि टीम पर कोविड-19 का बुरा असर हुआ है और टीम के आधा दर्जन खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं।

इसका असर आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला जब टीम अपने कप्तान यश धुल और कई अन्य खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरी। भारत के पास सिर्फ 11 खिलाड़ियों का ही विकल्प था जिसे उसने मैच में उतारा और जीत दर्ज की।

चार बार की चैंपियन टीम इंडिया को अभी टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच रिज़र्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेजने का फैसला किया है। यह खिलाड़ी हैं उधय सहारन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) रिशीथ रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंह राठौर।

पूरे मामले पर नजर रखने वाले सूत्रों ने समाचार एजेंसी को पुष्टि की कि खिलाड़ियों को तुरंत वेस्टइंडीज ले जाया जाएगा। सूत्र ने कहा, “हां, बोर्ड ने पांच रिजर्व खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया है। वे यहां पहुंचने पर छह दिन के पृथकवास में रहेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि टीम अपने ग्रुप बी में शीर्ष पर रहेगी ताकि हर कोई फिट हो और 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध हो।”

भारत ने अपने शुरू के दोनों ग्रुप मुकाबले जीते हैं और अब उसका सामना शनिवार को यूगांडा से होगा।

इससे पहले दूसरे मैच के दिन बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि कप्तान यश और उपकप्तान रशीद समेत स्क्वॉड के चार खिलाड़ी आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। शुक्रवार को दो और खिलाड़ियों में लक्षण दिखे और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसके बाद आखिरी ग्रुप मुकाबले से कप्तान समेत पांच खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।