Cricket News – IND vs WI: टीम इंडिया ने फिर मारी बाज़ी, दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Sports News. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए थे.
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

प्रसिद्ध कृष्णा ने की घातक गेंदबाजी

भारत के लिए लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके.

भारत की शुरुआत रही खराब, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आज ओपनिंग करने आए.

लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. रोहित आठ गेंदों में पांच रन बना सके. वहीं पंत ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली 30 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

43 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 48 गेंदों में 49 रन बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. वहीं सूर्यकुमार ने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाए.

इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने 41 गेंदों में 24 और दीपक हूडा 25 गेंदों में दो चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.

वहीं शार्दुल ठाकुर ने आठ और मोहम्मद सिराज ने तीन रन बनाए. अंत में युजवेंद्र चहल 11 और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 237 रन बनाए.

11 फरवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।