Cricket News – भारत को लगा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगी है, ये चोट काफी गंभीर है. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पंचाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
प्रियांक पंचाल इंडिया-ए टीम के कप्तान हैं. भारत-ए की टीम अभी साउथ अफ्रीका में ही है, जहां वह टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी. ऐसे में प्रियांक पंचाल वहां से ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रियांक पंचाल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हैम्स्ट्रिंग चोट लगी थी. ऐसे में तीन मैच की टेस्ट सीरीज से वो बाहर हो गए. हालांकि, क्या रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो पाएंगे अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
कैसे लगी रोहित शर्मा को चोट?
रोहित शर्मा के लिए ये दौरा काफी अहम था, क्योंकि वह टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाए गए हैं. साथ ही टी-20 और वनडे की कप्तानी भी उन्हें सौंपी गई है. लेकिन मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट ने सारा खेल बिगाड़ दिया है और अब रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना कैंसिल हो गया है.
मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल उनके हाथ पर लग गई. उसी के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए और वापस चले गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नज़र बनाए हुए हैं.
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 नवंबर से शुरू होना है. 26 तारीख को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी से शुरू होना है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो 19 जनवरी को शुरू होगी. आखिरी दो वनडे 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।