Cricket News – रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड, संन्यास की थी अटकलें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच कल जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया. लेकिन पहला दिन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. भारतीय टीम 202 रन पर आलआउट हो गई. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

शाम होते-होते सर जडेजा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा के ट्रेंड होने की वजह उनकी एक तस्वीर बनी. आइये जानते हैं उस तस्वीर के बारे में.

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson), भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एनसीए में एक साथ दिखे. खास बात यह है कि हाल ही में जडेजा के टेस्ट से संन्यास को लेकर भी अटकलें सामने आई थी. खबरों की मानें तो जडेजा की चोट गंभीर है वह चार से छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं ऐसे में वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं.

इन खबरों को लेकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो दिनों तक कुछ नहीं कहा था. लेकिन दो दिन बाद उन्होंने दो अलग-अलग ट्वीट्स कर सभी अटकलों को खारिज कर दिया था. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था कि फर्जी के दोस्त अफवाहों में विश्वास करते हैं. असली दोस्त आपके ऊपर विश्वास करते हैं. इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने टेस्ट टीम की जर्सी में अपनी तस्वीर डालते हुए लिखा था कि लंबा सफर तय करना है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।