Cricket Viral Video – जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया खास अंदाज में जश्न, जमकर थिरके अश्विन, पुजारा, सिराज देखें VIDEO

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर इस अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी.
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर इस अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी. सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद अश्विन, मोहम्मद सिराज और चेतेश्वर पुजारा एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वहां मौजूद लोगों को भी थिरकते हुए देखा जा सकता है. अश्विन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘परंपरागत पोस्ट मैच की तस्वीरें बहुत उबाऊ हो गई थीं. इसलिए चेतेश्वर पुजारा ने इसे यादगार बनाते हुए मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर पहली बार झूमने का फैसला किया क्या जीत है.’

शमी और पंत ने साथ में केक काटा

इस बीच बीसीसीआई ने भी एक फोटो पोस्ट किया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  साथ में केक काटते दिख रहे हैं. पंत ने मैच में 100 शिकार करने का रिकॉर्ड. वे बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने. वहीं शमी ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए. वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें गेंदबाज बने.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।