मुखबिर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि विजय नगर क्षेत्र की श्रद्धा श्री कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना विजय नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी, तो वहीं उक्त मकान में 02 व्यक्ति दिखे जो लैपटॉप व एलईडी टीवी के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे।
जिसे टीम द्वारा पकड़ा जिसने अपना नाम विशाल पिता रंगलाल जैन और अनूप पिता मनसुखलाल निवासी इंदौर का होना बताया।
आरोपियों से पूछताछ करते उन्होने स्वयं के उक्त मकान से आईपीएल मैच लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से 07 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 1,20,280 नगद तथा 01 सट्टे का अंक लिखा रजिस्टर, सट्टे का हिसाब–किताब ज़ब्त कर थाना विजय नगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।