Crime News Indore – मैरिज गार्डन से ज्वेलरी चुराने वाला बदमाश थाना तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में,  180000/- रुपये का सेट बरामद

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Crime News. इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर श्री.हरिनारायण चारी मिश्र की टीम पूरी ताकत कार्यरत है बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तत्काल की जा रही है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है |
मामला थाना तेजाजी नगर का है जहाँ फरियादी सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी 23 सूर्यदेव नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात बदमाश स्काई लाईन रिसोर्ट अनुराग नगर बाईपास रोड इंदौर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के दरवाजे का ताला तोड़कर गोल्ड डायमंड का नेकलेस व ईयर रिंग आदि आभूषण चुरा कर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजी नगर ने अप.क्र. 741/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेजाजी नगर द्वारा अज्ञात आरोपी व माल मश्रुका की पतारसी हेतू तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल स्काई लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास के बदमाशों की तलाश की तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करे जांच में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया,
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र वासियों से पूछताछ की गई जिसमें फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान भोला दुबे निवासी मोरोद फाटे इंदौर के रूप में की गई, पुलिस टीम द्वारा तत्काल बदमाश के घर पहुंचकर बदमाश भोला दुबे पिता दयाशंकर दुबे उम्र 24 साल निवासी मोरोद फाटा इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक गोल्ड सोने का आभूषण व इयररिंग तथा आर्टिफिशयल डायमंड करीबन 1,80,000 रुपये का सेट बरामद किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी के थाना क्षेत्र की अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उप निरी अमृतलाल गवरी उनि गजानंद एक्कल आर. के सी शर्मा, आर. गोविन्दा आर, नेपाल तिवारी आर अंकित भदौरिया आर. नारायण तथा आर. सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।