सीयूईटी पीजी 2022 की तारीखें घोषित, परीक्षा का आयोजन 1 से 11 सितंबर तक 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Education News. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने मंगलवार, 02 अगस्त, 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से परीक्षा के तारीखों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीयूईटी पीजी छात्रों को स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने के लिए एक सिंगल विंडो का काम करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस बार सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन किया था, उन्हें परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर प्राप्त होगा।

कब होगी परीक्षा?
यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10 और 11 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र के शहरों की सूची को आगे जारी किया जाएगा। वहीं, एनटीए की ओर से परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल, पेपर कोड और शिफ्ट/टाइमिंग आदि जल्द ही जारी किया जाएगा।

इतने छात्र होंगे शामिल
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी की परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। करीब 3.57 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। छात्रों की सुविधा के लिए देश में 500 और विदेशों में 13 शहरों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है। छात्र किसी भी समस्या के निवारण के लिए cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।

सीयूईटी पीजी परीक्षा में 66 केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को इन विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।