DAVV Exam Update : Open Book पर निर्णय पेंडिंग, ऑफलाइन एग्जाम करने पर अड़ी यूनिवर्सिटी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

छात्र मंत्री का घेराव करने भोपाल जा सकते हैं और कोर्ट जाने का मन भी बना रहे है ।  ऑफलाइन एग्जाम करके छात्रो को मौत के मुहं में धकेल रही है सरकार – जावेद खान  

पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र और छात्र नेताओं के समर्थन में गुरुवार को विभिन्न शहरों के कॉलेज के सैकड़ों छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया |
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
 
वहीँ भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं की हालत बिगड़ रही है| कल उनको  स्वास्थ्य की जांच के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया| भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता जावेद खान ने रात को वीडियो जारी कर कहा की- ऑफलाइन एग्जाम करके, सरकार छात्रों को मौत के मुंह में धकेल रही है| उन्होंने ओपन बुक पद्धति से परीक्षा की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगे ना मानी जाए, हम हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगे| सरकार हमें दबाने और बांटने की कोशिश कर रही है, वह हमें कमजोर ना समझे|
 
ऑफलाइन परीक्षा के लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को परीक्षा 6 दिन आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया| वहीँ मध्यप्रदेश शासन द्वारा ओपन बुक एग्जाम पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है| विदित हो कि कल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में स्पष्ट किया गया कि शासन का निर्णय ही सर्वमान्य होगा |
 

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी अजय चोघड़िया आज छात्रों के समर्थन में यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी अधिकारियों की इस मामले में पुनः बैठक हो सकती है| हालांकि पहले भी यूनिवर्सिटी स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार के आदेश का ही पालन होगा। वहीँ छात्रों की अगली रणनीति है कि छात्र मंत्री का घेराव करने भोपाल जा सकते हैं और आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। वहीँ  नेता जावेद खान ने बताया कि छात्र हाथ में तख्ती लेकर और कालि पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का और सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे|

[/expander_maker]
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।