DAVV News : सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से हुआ करप्ट कई विषयों के रिजल्ट रुके, जानें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

फरवरी-मार्च में विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाएं करवाई थी, जिसमें बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड, एलएलबी, बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, एलएलएम सहित अन्य कोर्स की ऑनलाइन और ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाई। इनकी कॉपियां जांच कर मूल्यांकनकर्ताओं ने मार्क्स भी विश्वविद्यालय को भेज दिए थे। कुछ कोर्स की परीक्षा के मार्क्स विश्वविद्यालय ने रिजल्ट से जुड़े सॉफ्टवेयर में चढ़ाने का काम किया। इस बीच विश्वविद्यालय ने नौ अप्रैल को 15 से ज्यादा कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए।

सूत्रों के मुताबिक तैयार रिजल्ट के मार्क्स को सॉफ्टवेयर में नजर नहीं आए। गड़बड़ी की वजह से रिजल्ट से जुड़ा डाटा करप्ट हो गया। बताया जाता है कि डाटा करप्ट होने से बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी, बीए एलएलबी, एलएलएम के विभिन्न सेमेस्टर रिजल्ट लेट हो गए है। मूल्यांकन केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट अप्रैल में भी भेज दिए थे। उधर नौ अप्रैल के बाद सात जून को मात्र बीबीए फॉरेन ट्रेड का रिजल्ट घोषित हुआ है।लॉ कोर्स का रिजल्ट लेट होने से विद्यार्थी काफी परेशान है। कई छात्र-छात्राओं पीजी में दाखिला लेना है। इसके लिए वे अपने-अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करने में लगे है। अधिकारियों के मुताबिक मार्क्स को जल्द ही सॉफ्टवेयर में चढ़ाया जाएगा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

विशेषज्ञों ने सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह के बाद अब सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों के मार्क्स को दोबारा सॉफ्टवेयर में फीड किया जाएगा। सप्ताह भर में रिजल्ट की व्यवस्था सामान्य हो सकेगी।

और इधर इस बार डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों में CET परीक्षा करवाई जाएगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इटारसी, बेतुल सहित कई शहरों होंगे । प्रदेश के बाहर सिर्फ चार शहरों में सेंटर रखे जाएंगे, जिसमें कोटा, दिल्ली, प्रयागराज और रायपुर शामिल होंगे। फिलहाल सेंटर को लेकर एजेंसी की मुहर लगाना बाकी है। संभवत: शनिवार को विवि और एमपी ऑनलाइन की बैठक होगी।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।