इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने कुछ महीने पहले विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऑटोमेटिक चैटबॉट अपनी वेबसाइट पर जारी किया था। शुरुआत में कई सवालों के जवाब नहीं मिलने से निराश होते थे लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया के पहले विद्यार्थियों को इससे काफी राहत मिल रही है। विश्वविद्यालय में कामन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) और नान सीईटी से प्रवेश मिलता है। इसकी हर जानकारी चैटबाट पर मिलने लगी है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइआइपीएस) द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.dauniv.ac.in/ पर देवी नाम से चैटबाट को स्थापित किया गया था। इसे आइआइपीएस के ही पूर्व विद्यार्थी रोहित बंसल द्वारा तैयार किया गया है। शुरुआत में इस ऑटोमेटिक सिस्टम के सर्वर में डाटा कम होने से कई बार जरूरी सवालों के जवाब नहीं मिल पाते थे लेकिन सिस्टम को इस तरह बनाया गया है कि जिस भी सवाल का जवाब सर्वर में नहीं होता है वह एकत्रित होते जाते हैं,इसमें एक साथ हजारों विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपने-अपने सवालों के जवाब कुछ ही सेकंड में जान सकते हैं।
[/expander_maker]