कोविड से मृत शा. सेवकों के आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति – कलेक्टर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर न्यूज़ . जिले में जल्द ही पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कोविड से मृत हुए शासकीय कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए अभियान चलाकर तेजी से निराकरण किया जाए। राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। सभी अधिकारी दोपहर बाद राजस्व संबंधी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से निराकरण करें और सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर उनका त्वरित, संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। ये निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को जनता कर्फ्यू के बाद पहली बार साप्ताहिक बैठक में दिए ।
बैठक में उन्होंने समय-सीमा पत्रों के निराकरण और विभिन्न अंतर्विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कोविड से मृत हुए शासकीय सेवकों के पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रगति से विशेष रूप से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में तय कर लें कि अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। ऐसे प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाए।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोविड के कार्यों को भी प्राथमिकता से किया जाए। सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए, अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग की जाए। कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए, उनके सभी परिजन और संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच भी कराई जाए।
दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगाएं सूचना बोर्ड : कलेक्टर ने मानसून को दृष्टिगत रखते हुए अतिवर्षा की स्थिति में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में ऐसे सभी क्षेत्र और स्थान चिह्नित कर लें, जहां जल जमाव के कारण दुर्घटना की आशंका रहती है। ऐसे स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि लोक सेवा वाहनों में ओवर लोडिंग की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करें। सभी अधिकारियों दिए निर्देश कि वे अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही उनके परिजन का शत प्रतिशत टीकाकरण भी कराएं। वे एक प्रमाण पत्र दें कि उनके कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिजन का प्रथम डोज लग गया है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।