Press "Enter" to skip to content

Indore Education News : शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें , जानें यहाँ

1. मध्य प्रदेश में कॉलेज अनलॉक होने जा रहे हैं। सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा के बाद नया शिक्षण सत्र कैलेंडर बनाया गया है। अब जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके अनुसार यूजी फर्स्ट ईयर व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए एडमिशन एक अगस्त से शुरू होगे यूज सेकेंड और धर्म ईयर व पीजी पढ़ सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक चलेगी। यूजी फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड ईयर और पीजी फर्स्ट व सेकंड सेमेस्टर के लिए नया सत्र 01 सितंबर से शुरू होगा।

2 . जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श पर महाविद्यालयावर समय सारणी अनुसार 50% स्टूडेंट्स के साथ क्लासेज चलेंगी। प्रैक्टिकल की क्लासेज में भी 50% स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे।

3.  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में  गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।

4. ओपन बुक परीक्षा व परीक्षा परिणाम के संबंध में बताया गया कि यूजी थर्ड ईयर और पीजी का रिजल्ट जुलाई, यूजी फस्ट / सेकेंड और पीजी सेकेंड ईयर की परीक्षाएं जुलाई और यूजी फस्ट / सेकेंड ईयर और पीजी सेकंड ईयर के रिजल्ट अगस्त 2021 में जारी किए जाएंगे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

5.देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक सोमवार को हुई। सबसे अहम निर्णय यह हुआ कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीईटी कराएगी। पहली बार नेशनल एजेंसी सीईटी कराएगी। साढ़े तीन घंटे चली बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर प्रशासन को घेरा। 12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए होगी सीईटी, एक सप्ताह में जारी होगा विज्ञापन
6.  संशोधन के साथ 355 करोड़ का बजट पास हो गया। राजस्व और पूंजी घाटा 24 करोड़ का दर्शाया है। इसकी पूर्ति यूनिवर्सिटी की निधि और अन्य स्रोतों से की जाएगी।
7. विश्वविद्यालय ने जून में बीए, बीकॉम और बीएससी सहित अन्य यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा करवाई है। लगभग 55 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। इनका रिजल्ट देने के लिए विश्वविद्यालय के पास महज एक महीने का समय है। इसके चलते मूल्यांकन कार्य में लीड कालेजों का सहयोग ले रहे हैं। 55 हजार विद्यार्थियों की ढ़ाई लाख कापियां शिक्षकों को महीनेभर में जांच कर देना है। मूल्यांकन कार्य में भी 200 से ज्यादा शिक्षक है। इनसे कॉपियां जंचवा कर दोबारा विवि के मूल्यांकन केंद्र भिजवाने की जिम्मेदारी लीड कालेजों के पास है ताकि 20 जुलाई तक कॉपी जांचने का काम पूरा करना है। फिर 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किया जा सके।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Editorial NewsMore posts in Editorial News »