524 करोड़ से होगा विकास, इंदौर विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्तुत किया

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आईडीए ने 524 करोड़ का वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्तुत किया

Indore Devlopment Athority News .इंदौर विकास प्राधिकरण का अंततः 524 करोड़ का बजट प्रस्तुत हो गया है जिसमें शहर में कई नई सौगात मिलने की भी प्रबल संभावना है। यही कारण है कि कई ऐसे निर्णय भी लिया गए हैं जो शहर हित में बेहतर है और इस बजट में बहुत कुछ है। प्राधिकरण द्वारा आज लगभग 524 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें फ्लाईओवर से लेकर शहर भर में कई काम होने जा रहे हैं। आम और खास लोगों के लिए लाया जिसमें कई तोहफे है।

शहर के  कई चौराहों पर होगा फ्लाईओवर का निर्माण : रेडिसन,भंवरकुआं,विजयनगर, आई टी पार्क, खजराना चौराहे पर होगा फ्लाईओवर का निर्माण, सुपर कॉरिडोर पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण,

बहुउद्देशीय सड़कों और रिंगरोड का होगा निर्माण, गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बहुमंजिला भवनों में फ्लैट्स का निर्माण होगा, आयएसबीटी बस स्टैंड के निर्माण कार्य के लिए 40 करोड़ का बजट,भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चलाई जाएगी केबल कार, केबल कार के लिए वित्तीय वर्ष में 0.75 करोड़ की राशि का प्रावधान रिंगरोड पर शहीद पार्क का होगा निर्माण, 55 करोड़ की लागत से होगा सुपर कॉरिडोर का विकास, लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार के राशि स्वीकृत है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

गौरतलब है कि काफी समय से बजट को लेकर चर्चाएं होती रही है लेकिन लॉकडाउन के चलते काम नहीं हो पाया था इसलिए अब कहीं जाकर बजट स्वीकृत हुआ है। विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत बजट में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ-साथ छोटे बड़े काम भी होना है और शहर विकास में काफी अपनी अहम भूमिका निभाना का काम अब एक बार फिर से विकास प्राधिकरण करने जा रहा है। ऐतिहासिक धरोहर के रूप में लालबाग पैलेस के लिए भी विकास प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए का बजट रखा है जिससे कायाकल्प करेगा और यह सब स्मार्ट सिटी योजना में नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जाएगा। प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि बजट के अनुसार काम होने की रूपरेखा तैयार की जा रही है |

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।