अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले बोले दिग्विजय सिंह : बिना नेहरू-गांधी परिवार के कांग्रेस पार्टी शून्य है

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. उन्होंने गुरुवार को नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. शुक्रवार को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कल नामांकन दाखिल करने जा रहे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा है कि बिना नेहरू-गांधी परिवार के कांग्रेस शून्य है. दिग्विजय से सवाल पूछा गया था कि पार्टी के चुनाव और अन्य निर्णयों में अभी भी गांधी परिवार का दखल रहता है. इसी सवाल पर दिग्विजय ने जवाब दिया है.

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. उन्होंने गुरुवार को नामांकन पत्र भी खरीद लिया है. शुक्रवार को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शशि थरूर और दिग्विजय का नाम सामने आया है.

शशि थरूर और दिग्विजय सिंह
‘सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला’, दिग्विजय से मुलाकात पर बोले थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह और शशि थरूर का नाम सामने आ रहा है

दिग्विजय का कहना था कि PCC डेलीगेट्स के हर सदस्य को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का अधिकार है. पार्टी ने सभी को आगे आने का मौका दिया है. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि 30 तारीख का इंतजार करिए.

गहलोत गांधी विचारधारा के रहे हैं

क्या अशोक गहलोत के ना उतरने की वजह से चुनाव में आने का तय किया? इस पर दिग्विजय ने कहा कि अभी तक ये महसूस किया जा रहा था कि गहलोत हमारे ऑफिशियल कंडीडेट हो सकते हैं. अशोक अगर खड़े होते हैं तो हम लोग उन्हें इज्जत से देखते हैं. उन्होंने पार्टी हित में काम किया. गांधी विचारधारा के हैं. पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम किया है. लेकिन जो जयपुर में घटना हुई है, उसे टाला जा सकता था. उसके कारण ये दिक्कत आ रही है.

चुनाव में उतरने का मेरा निजी फैसला

दिग्विजय ने कहा कि मैं अशोक गहलोत की जगह कोई ऑफिशियल कंडीडेट नहीं हूं. चुनाव में उतरने का मेरा निजी फैसला है. मैं स्वयं के विवेक से खड़ा हुआ हूं. मुझे किसी ने खड़ा होने के लिए नहीं कहा. चुनाव और अन्य निर्णयों में गांधी परिवार के इंन्वॉल्व होने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिना गांधी-नेहरू परिवार के कांग्रेस पार्टी शून्य है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।