Press "Enter" to skip to content

क्या आप भी घर पर रखते हैं ताजमहल, जानें वास्तु के अनुसार शुभ-अशुभ परिणाम

घर को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हम कई तरह की चीजों से साज-सजावट करते हैं. लेकिन कभी-कभी सजावट के लिए हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर लेते हैं जोकि वास्तु के अनुसार अशुभ मानी जाती है.

इन चीजों से घर भले ही सुंदर दिखता है, लेकिन इससे वास्तु दोष होते हैं और घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है.

ताजमहल भी खूबसूरत लगता है. इसलिए कई लोग घर पर सजाने के लिए ताजमहल की फोटो या शोपीस को रखते हैं. ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसलिए भी कई लोग गिफ्ट के तौर पर ताजमहल का लेन-देन करते हैं.

अगर आप भी ताजमहल की फोटो या शोपीस घर पर रखते हैं या फिर उपहार के तौर पर इसका लेन-देन करते हैं तो आपको इसके शुभ-अशुभ परिणामों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

घर पर ताजमहल को रखना होता है अशुभ, जानें कारण
ताजमहल को भले ही प्रेम का प्रतीक माना जाता है. लेकिन शाहजहां ने ताजमहल तब बनवाया था जब उनकी पत्नी मुमताज की मृत्यु हो गई थी. शाहजहां ने ताजमहल में अपनी पत्नी की समाधि बनवाई थी.

हिंदू धर्म के अनुसार कब्रिस्तान या समाधि की तस्वीर घर पर रखना अशुभ माना गया है. इसलिए भूलकर भी घर पर ताजमहल की तस्वीर या शोपीस वगैरह ना रखें.

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »