नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार, 01 मार्च, 2022 को जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा तिथियों के साथ ही एनटीए ने विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सूचना पुस्तिका भी जारी कर दी है। इस साल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन 2022 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
Education News. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार, 01 मार्च, 2022 को जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके साथ मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 के पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन 2022 की परीक्षा इस साल दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथियों के साथ ही एनटीए ने विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सूचना पुस्तिका भी जारी कर दी है।
बोर्ड परीक्षाओं से टकराने के आसार
एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत 16 अप्रैल से करने की घोषणा की है। इस दौरान कई राज्यों में और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ ही सीआईएससीई की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। ऐसे में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं से जेईई मेन की तारीखों के टकराव को बचाने की भरपूर कोशिश की गई है, लेकिन फिर भी तिथियों में टकराव के आसार हैं।
अलग से परीक्षा कराने का कोई प्रावधान नहीं
इससे पहले एनटीए ने स्पष्ट का दिया था कि जेईई मेन के दोनों पेपर की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। एनटीए ने उम्मीदवारों को बड़ा झटका भी दिया है। एनटीए ने कहा है कि यदि कोई नियंत्रण से परे कारणों जैसे किसी उम्मीदवार की बोर्ड परीक्षा के कारण जेईई मेन प्रवेश परीक्षा छूट गई है, तो उसे पूरे एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा। यदि किसी उम्मीदवार की जेईई मेन परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में टकराव होता है तो एनटीए उसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी। यानी कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने से चूक जाता है तो उसे इस साल दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों को अगले साल ही आवेदन करना होगा। इस साल अलग से परीक्षा कराने का कोई प्रावधान नहीं होगा।

