Education News Indore – डीएवीवी में प्रवेश घोटाले की जांच और कार्रवाई को लेकर युकां ने दिया कुलपति को ज्ञापन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read
इंदौर की विश्व विख्यात देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना लाखों छात्रों का सपना होता है, जिसके लिए सीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम भी होती है। परंतु इस बार इस एग्जाम पर अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं जिसे लेकर युवक कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रहा है।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में केमेस्ट्री विभाग में हो रहे प्रवेश घोटाले की सही जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर बुधवार को युवक कांग्रेस ने कुलपति को देवी अहिल्या की कसम देकर ईमानदारी से निर्णय देने को कहा।

दरअसल, गत दिनों नॉन-सीईटी के तहत केमेस्ट्री विभाग पर प्रवेश प्रक्रिया हुई, जिसमें विभाग प्रमुख डॉ. अशोक शर्मा ने प्रक्रिया के उलट बिना मेरिट, बिना प्रतिशत व बिना श्रेणी के सूची लगाई थी।

तब इसकी शिकायत युकां द्वारा कुलपति को की गई थी, किंतु 3 दिन में भी संतोषजनक जवाब नहीं होने से भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को होर्डिंग के माध्यम से प्रमुख डॉ. शर्मा का फोटो लगाकर उनसे सवाल किए। इसी मामले में कुलपति को नालंदा परिसर में ज्ञापन देकर जांच व कारवाई की पुनः मांग की गई।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।