Education News: जानिए शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

1. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आज 24 सितंबर 2021 को आखिरी तारीख है। यदि किसी कारणवश आज गेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 आज नहीं भर सकते हैं तो भी एक और विकल्प है – लेट फीस।

2. मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं 4 अक्टूबर 2021 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि कुल 60 पदों पर नियुक्तियां होनी है।

3. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का रिजल्ट शुक्रवार शाम पांच बजे तक आने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय अब एजेंसी की कार्यप्रणाली से काफी नाराज है। 

4. देवी अहिल्या विवि में कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को आयोजित होगी। जिसमें तक्षशिला परिसर में भंवरककुआं थाने, मंदिर और पानी की टंकी के लिए जमीन देने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इस बैठक में कार्य परिषद सदस्य मिलकर निर्णय लेंगे।

5. दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय छात्रों के लिए वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है। फ्यूचर रेडी टैलेंट नामक इंटर्नशिप प्रोग्राम से भारतीय छात्रों के तकनीक कौशल में इजाफा होगा, जिससे उन्हें नौकरियां पाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि इंटर्नशिप का मकसद छात्रों के भीतर बिजनेस में आ रही चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करना है।

यह उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने 2021 में स्नातक पूरा किया है या 2022 या 2023 तक स्नातक पूरा कर लेंगे। ऐसे छात्र किसी भी स्पेशलाइजेशन से आवेदन कर सकते हैं। 8 सप्ताह तक के इस इंटर्नशिप के लिए फ्यूचर रेडी टैलेंट वेबसाइट के जरिये आवेदन करना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2021 है। 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।