Education News: जानिए शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

1. कानून की पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों के संघ कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी सी-एनएलयू ने सोमवार को दूसरे काउंसलिंग सत्र के लिए क्लैट 2021 सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। देशभर की 22 लॉ यूनिवर्सिटीज में संचालित यूजी और पीजी कोर्स में दाखिलों के लिए यह दूसरी लिस्ट जारी की गई है। जो उम्मीदवार क्लैट 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर दूसर सीट आवंटन सूची देख सकते हैं।
2. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 (सत्र 4) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म विंडो को फिर से खोल दिया है। छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन 2021 सत्र – 4 के लिए आवेदन वापस लेने या आवेदन करने का एक और मौका देने का फैसला किया।
3. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों की घोषणा आज 10 अगस्त 2021 को की जाएगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई डेट शीट 2021 जारी की जाएगी.
4. अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा – राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2021 यानि नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन का आज 10 अगस्त 2021 को आखिरी दिन है।
5.  भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी-डीएआरपीजी) के साथ सोमवार को समझौता किया। दोनों संस्थानों के अधिकारियों ने आनलाइन माध्यम से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय, प्रो. प्रशांत सलवान और एनसीजीजी के अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक वी. श्रीनिवास मौजूद थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।