Education News – जल्द घोषित हो सकते हैं नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के नतीजे

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल एवं बीडीएस प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2021 यानि नीट यूजी 2021 रिजल्ट की घोषणा को लेकर अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है। एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 को लेकर अपडेट परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर या आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को इन दोनो ही वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। बता दें कि एनटीए ने नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को देश और विदेशों में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट 2021 परीक्षा में लगभग 16 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।

सितंबर 2021 के दूसरे सप्ताह के दौरान नीट 2021 परीक्षा के आयोजन के बाद इसके नतीजों की घोषणा को लेकर अपडेट सितंबर के आखिर में जारी किये जाने की संभावनाएं जताई जा रहीं थी। हालांकि, इस बीच एनटीए ने नीट 2021 के लिए अप्लीकेशन के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लीकेशन विंडो 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 तक ओपेन की गयी थी। इसके बाद, एजेंसी ने देश भर के उम्मीदवारों से प्राप्त हो रहे निवेदनों के मद्देनजर नीट 2021 अप्लीकेशन में पहले चरण और दूसरे चरण दोनो के विवरणों संसोधनों या त्रुटि सुधार का मौका देने के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 13 अक्टूबर 2021 की रात 11.50 बजे तक के लिए ओपेन की गयी है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही एजेंसी द्वारा नीट रिजल्ट 2021 को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी 2021 रिजल्ट की घोषणा से पहले एनटीए परीक्षा के अनौपचारिक ‘आंसर की’ जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित करेगा, जिसकी समीक्षा के बाद ही अंतिम ‘आंसर की’ और नतीजे घोषित किये जाएंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।