Education News – मप्र के 1400 स्कूलों की मान्यता रद्द अभिभावकों की परेशानी बढ़ी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

कमियां दिखाकर रद्द कर दी 1400 स्कूलों की मान्यता, सरकार की राहत के बावजूद अधिकारियों की मनमानी का आरोप

भोपाल। निजी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण में सरकार के आदेशों को ही ताक पर रखकर गड़बड़ करने का आरोप निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया है।
स्कूल संचालकों का आरोप है कि सरकार ने निजी स्कूलों को भूमि और भवन के नियम में शिथिलता दी थी, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने इनकी कमी का हवाला देकर प्रदेश में 1400 से अधिक स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। इसके खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अनुसार 13 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया कि प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों को भूमि और भवन की शिथिलता दी जाती है।
इस आदेश के बाद मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के संयुक्त संचालकों द्वारा 1419 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई।
खास बात यह है कि लगभग सभी स्कूलों की मान्यता भूमि और भवन को लेकर ही निरस्त कर दी गई है। इनमें अधिकतर स्कूल 20-25 साल से लेकर 40 साल तक से संचालित हो रहे हैं।
एसोसिएशन ने इस आदेश के आधार पर मंत्री और अधिकारियों से चर्चा की थी सभी ने गलत तरीके से मान्यता नहीं रोके जाने की बात कही थी, लेकिन अधिकारियों ने बिल्कुल उल्टा कर दिया, ये आदेश के बावजूद गलत तरीके से रोकी गई मान्यताएं बहाल नहीं की जाती तो निजी स्कूल संचालक आंदोलन करेंगे।
संभाग वार जाने कार्रवाई
भोपाल संभाग-141
ग्वालियर संभाग-107
सागर संभाग- 294
रीवा संभाग-139
शहडोल संभाग-09
उज्जैन संभाग- 86
इंदौर संभाग-436
नर्मदापुरम संभाग- 49
जबलपुर संभाग-158
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।