ग्राम असरावदखुर्द में शासकीय भूमि से हटाए अतिक्रमण 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

जिला प्रशासन ने अनुमानित 7.15 करोड़ रुपये की भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त 
 
 इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार इन्दौर जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। एडीएम पवन जैन ने बताया कि एसडीएम अक्षय सिंह ने राजस्व अमले के साथ आज इन्दौर जिले के ग्राम असरावदखुर्द में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा ग्राम असरावदखुर्द तहसील भिचौली हप्सी स्थित शासकीय चरनोई भूमि सर्वे नंबर 171 रकबा 2.160 हेक्टेयर (लगभग) पर से 7 निर्माणाधीन मकानों का अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की गई है। जिसका व्यवहारिक मूल्य लगभग 5.15 करोड़ रूपये है।
इसी तरह जिला प्रशासन की टीम द्वारा शासकीय भूमि सर्वे नंबर 37 से 5 मकान एवं 8 टीनशेड पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाकर लगभग 0.700 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 2 करोड़ रूपये है। इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा कुल 20 अतिक्रमण हटवाए जाकर लगभग रकबा 2.860 हेक्टेयर भूमि, जिसका अनुमानित मूल्य 7.15 करोड़ है, अतिक्रमणमुक्त करवाई गई।
बताया गया कि सर्वे नंबर 171 व सर्वे नंबर 37 में शासकीय भूमि की बिक्री नोटरी/स्वयं के माध्यम से असरावदखुर्द निवासी विक्रेता पूनमचंद पिता छोटू, अमरचंद पिता सीताराम बुंदेला के द्वारा की गई थी एवं कुछ नोटरी विक्रेता कमल पिता हरिप्रसाद अहिरवार ने क्रेता श्रीमती बाया चौहान पति दयाराम चौहान, रामेश्वर पिता प्रभु राठौर, विजय हरण पिता सीताराम हरण को की थी, जिनके विरूध्द एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया कि ग्राम असरावदखुर्द की अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को पीएम आवास के लिए आवंटित किये जाने हेतु आरक्षित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। एडीएम पवन जैन ने बताया कि शासकीय भूमि बेचने वालों के विरुद्ध एफआइआर की कार्रवाई भी की जाएगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।