कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी कार में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले की जांच कर रहे दल का नेतृत्व मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक अधिकारी करेंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले को छह दिन बीत चुके हैं और पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) नितिन अलकनुरे जांच दल का नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य इकाइयां भी मदद करेंगी। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी की शाम को एक एसयूवी (स्कार्पियो) में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई थीं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
एसयूवी के अंदर एक पत्र भी था जिसमें कथित तौर पर अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई थी। पुलिस ने अब तक की जांच में किसी भी तरह के आतंकी कोण को खारिज किया है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तफ्तीश के लिये अपराध शाखा ने विशेष इकाइयों समेत 10 दल बनाए हैं। उन्होंने बाताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
पुलिस उस इनोवा कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसमें विस्फोटक के साथ खड़ी की गई एसयूवी का चालक बैठकर फरार हुआ था। अधिकारी ने कहा कि मुंबई, ठाणे और आसपास के अन्य इलाकों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने पूर्व में बताया था कि एसयूवी मुलुंड इलाके से एक हफ्ते पहले चुराई गई थी।
[/expander_maker]
Very informative! Your insights are highly valuable. For additional details, check out: LEARN MORE. What are everyone’s thoughts?