फेसबुक के पब्लिक ग्रुप डाटा वाणी केkaljug ke anusar

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

*#यू_डिजर्व_इट !!!*

आज किसानों का भारत बंद है कुछ दिन पहले बैंक बंद था। उससे पहले युवाओं,छात्रों,व्यापारियों और सरकारी कमर्चारियों ने अलग अलग अवसरों पर खूब बंद और प्रदर्शन किये लेकिन कुछ फर्क पड़ा क्या ?? सरकार की नीतियां और निर्णय बदले क्या ?? 56 इंची सरकार अपने निर्णय से एक इंच भी पीछे हटी क्या ?? लेकिन क्यों नहीं हटी ??
इसी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोटबंदी और जीएसटी (गलत अनुकरण) जैसी गलतियां की लेकिन क्या हुआ ?? जिस सूरत में सबसे ज्यादा विरोध हुआ के वहां बीजेपी स्वीप कर गई.. इस अदभुत रिजल्ट के बाद नोटबन्दी के फैल होने पर चौराहे पर आने वाले का वादा करने वाले साहब बड़ी बेशर्मी से मुसकराते हुए बोलते है औऱ उनके अंध भक्त सारे व्यापारीयो को कहते है यू डिजर्व इट !!!
2017 में यूपी और 2019 के चुनावो में छप्पर फाड़ सफलता के बाद साहब को एक बात अच्छे से समझ आ गई थीी, भारत की जनता चुनावों के समय आथिर्क मुद्दों पर कभी वोट नही देती हैै। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे पर कभी सरकार नही बदलेगी वो जानते थे।इसलिए विकास के घोर पूंजीवादी गुजरात मॉडल को वो पूरे देश मे लागू कर रहे हैै। वो एक पैरेलल वोटबैंक खड़ा कर रहे है जो अर्थव्यवस्था की सफलता और असफलता से बिलकुल भी अपना मत नही बदलेगा !!! और हर चुनाव के बाद दूसरे वोटर को बोलेगा यू डिजर्व इट !!!

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

सन 2002 से गुजरात मे मोदी के पहले चुनाव के बाद बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी की जगह आदमी को वोट में बदल देने वाली मशीन बनकर रह गई है वो हर चुनाव को बाद अगले चुनाव की तैयारी में लग जाती है अमित शाह का बिहार चुनाव के दौरान बंगाल पहुँचना इसका उदाहरण है साहब के लिए लोकतंत्र का मतलब चुनाव है इसलिए वो सारे काम चुनावो को ध्यान रखते हुए ही करते है क्योकि वो जानते है अंत में कौन जीतता है वो ही मेटर करता है इसलिए उन्होंने अपने नेतृत्व में लड़ा गया एक भी चुनाव नही हारा है बिकाज ही ऑलवेज नो इंडियन वोटर डिजर्व इट !!!
आज बेरोजगारी, महँगाई और मंदी अपने चरम है सरकार की आर्थिक नीतियां दिशाहीन है सरकार एक तरफा निजीकरण की औऱ बढ़ रही है पर सरकार को कोई फिक्र नही है क्योंकि वो जानती है कि वोट देते समय किसान, छात्र, व्यापारी और बेरोजगार धर्म , जात औऱ वर्ग के हिसाब से वोट करेंगे.भारत के लोगो की मेमोरी बहुत शार्ट है एक भारत पाकिस्तान का मैच होगा औऱ वो सब भूल जायँगे जब बिहार के मजदूर लाकडाऊन के दौरान हुआ पलायन भूल सकते है गुजरात के व्यापारी नोटबन्दी भूल सकते है तो किसान आंदोलन क्या चीज है वो भी देर सबेर भूल ही जायगे !!!!
बहुत से लोग कहते है वोट देना किसी का निजी मामला है मैं भी यही मानता हूँ जब आपने सरकार की सारी नीतियों के बारे में सबकूछ जानते हुए एक नही दो-दो बार मोदी जी को वोट दिया है तो कुछ सोच के ही दिया होगा औऱ आपको उसके परिणाम भी पता होंगे जब सब कुछ जानते हुए भी आप उन्हें अपना मत बार बार दे रहे है… देन यू डिजर्व इट 😃😃 *#घोरकलजुग #डाटावाणी अपूर्व भारद्वाज*

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।