Press "Enter" to skip to content

Football: Barcelona की जीत में चमके Lionel Messi

स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी के दो गोलों की मदद से एफसी बार्सिलोना ने यहां खेले गए दोस्ताना मैच में गिरोना को 3-1 से हरा दिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोएमैन के मार्गदर्शन में बुधवार को खेला गया यह मैच प्रीसीजन का दूसरा दोस्ताना मैच था। बार्सिलोना के लिए फिलिप कोटिन्हो ने 21वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाा दी।

इसके बाद मेसी ने 45वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक उसे 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के शुरू होते ही हालांकि सेमु सैज ने गोल करके गिरोना का खाता खोल दिया। लेकिन मेसी ने इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में 51वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल दागकर बार्सिलोना को 3-1 आगे रखते हुए जीत दिला दी। बार्सिलोना को प्री सीजन में अब अपना तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को एल्चे के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह विलारियल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से स्पेनिश लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *