स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी के दो गोलों की मदद से एफसी बार्सिलोना ने यहां खेले गए दोस्ताना मैच में गिरोना को 3-1 से हरा दिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोएमैन के मार्गदर्शन में बुधवार को खेला गया यह मैच प्रीसीजन का दूसरा दोस्ताना मैच था। बार्सिलोना के लिए फिलिप कोटिन्हो ने 21वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाा दी।
इसके बाद मेसी ने 45वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक उसे 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के शुरू होते ही हालांकि सेमु सैज ने गोल करके गिरोना का खाता खोल दिया। लेकिन मेसी ने इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में 51वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल दागकर बार्सिलोना को 3-1 आगे रखते हुए जीत दिला दी। बार्सिलोना को प्री सीजन में अब अपना तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को एल्चे के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह विलारियल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से स्पेनिश लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
… [Trackback]
[…] Here you will find 19560 more Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/football-barcelona-ke-jeet-main-chamke-lionel-messi/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 83406 more Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/football-barcelona-ke-jeet-main-chamke-lionel-messi/ […]