इंदौर में कल से जी-20 समिट का आयोजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, एयरपोर्ट पर मालवी पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत
Indore G20 News in Hindi। इंदौर में जी-20 समिट के लिए सोमवार से विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार सुबह मॉरीशस, साउथ अफ्रीका से आए डेलीगेट्स का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें तिलक लगाकर मालवी पगड़ी पहनाई गई। 19 से 21 जुलाई तक इंदौर में जी-20 समिट के आयोजन होंगे।
एयरपोर्ट पर एडीएम अजयदेव शर्मा व आईडीए सीईओ आरपी अहीरवार ने सुबह 11 बजे मॉरीशस से इंदिरा रूगी (परमानेंट सेक्रेटरी) और उनके साथ एक अन्य डेलीगेट्स को रिसीव किया। तिलक लगाने के साथ मालवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। नाश्ता करने के बाद उन्होंने लोक नृत्य (भगोरिया) देखा। यहां कलाकारों की प्रस्तुति देखकर वे बहुत खुश हुए।
शाम को साउथ अफ्रीका से भी मेहमान आए जिनका इसी तरह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके अलावा इंडोनेशिया, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए आदि देशों से 12 डेलीगेट्स आएंगे। उनका भी इस तरह से स्वागत होगा। फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा। होटलों में भी मेहमानों की ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इनके अलावा अन्य मेहमान मंगलवार को आएंगे। दूसरी ओर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
400 यातायातकर्मी तीन पारियों में रहेंगे तैनात
विदेशी अतिथियों को शहर के यातायात में कोई दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की तीन पारियों में तैनाती की गई है। यातायात के डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि यह प्लान 19 जुलाई की सुबह से लेकर 22 जुलाई की सुबह तक जारी रहेगा। फिलहाल 400 यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसकी आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सिविल पुलिस के 150 जवानों को तैयार रखा जाएगा। जी-20 में विदेशी मेहमानों के शहर में आने से लेकर जाने तक यातायात पुलिस लगातार उनके साथ रहेगी। उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमानों के ठहरने के लिए मैरिएट होटल, द पार्क होटल, रेडिसन ब्लू, शेरेटन होटल को चिन्हित किया गया है। जी-20 के सभी कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।