ग्वालियर : बच्चियों संग अश्लील हरकत की, पोर्न वीडियो भी दिखाए, भीड़ ने ऑटो चालक को खंभे से बांधकर चप्पलों से पीटा, आरोपी हिरासत में

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

ग्वालियर में एक ऑटो चालक को खंभे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग लात-घूंसे, महिलाएं चप्पलों से तो बच्चियां लकड़ी से उसे पीट रही हैं। उस पर आरोप है कि वह बच्चियों से छेड़छाड़ कर रहा था। बताया जा रहा है कि बच्चियों को पोर्न वीडियो भी दिखा रहा था। पुलिस ने ऑटो चालक पर प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला शहर के सिटी सेंटर इलाके की महलगांव का है। बताया गया कि पड़ोस में रहने वाली पांच बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं। तभी आरोपी ऑटो ड्राइवर अरविंद रावत वहां पहुंच गया और बच्चियों को टॉफी और पैसे का लालच देकर ऑटो में बैठा कर ले गया।

कुछ दूर जाकर उसने ऑटो को रोक लिया और उसके बाद बच्चियों से छेड़छाड़ करने लगा। ऑटो में बैठी बच्चियां जब रोने लगीं तो पास ही गुजर रही एक महिला वहां पर रुक गई और उनसे बातचीत की तो बच्चियों ने कहा यह अंकल गंदी हरकत कर रहे हैं।

जब महिला ने ऑटो ड्राइवर से पूछा तो वह घबरा गया। उसके बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को खंभे से बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया।

मामले को लेकर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संतोष मिश्रा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

लोगों ने बताया है कि ऑटो ड्राइवर ने टॉफी देने के बहाने बच्चियों को ऑटो में बैठा लिया था। कुछ दूर जाकर बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने लगा और बच्चियों को मोबाइल पर पोर्न वीडियो भी दिखाया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।