Crime News – ग्वालियर की शशि आखिर हारी जिन्दगी की जंग, मौत से पहले VIDEO viral कर  कहा- किसी को मत छोड़ना, दहेज में 3 लाख नहीं मिलने पर पति ने पिलाया था एसिड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

ग्वालियर के डबरा में 3 लाख रुपए के लिए पत्नी पर क्रूरता दिखाते हुए उसे एसिड पिलाया गया था। पत्नी ने जिंदगी और मौत के बीच 54 दिन संघर्ष करने के बाद गुरुवार को दिल्ली में दम तोड़ दिया। बेटी की सांस तो टूट गई, लेकिन मौत से चंद घंटे पहले उसने अपने ऊपर हुए जुल्म का आखिरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आरोपियों को नहीं छोड़ने की बात कही है। मौत से पहले जिंदगी के आखिरी VIDEO में शशि जाटव बोली- मुझे मेरे, पति, सास, ननद व जेठ-जेठानी ने तेजाब पिलाया था। अब वह मुझे छोड़कर भाग गए हैं। इनको किसी को मत छोड़ना। VIDEO बनाने के करीब 4 घंटे बाद शशि हमेशा के लिए खामोश हो गई।

गुरुवार रात उसके शव को लेकर परिजन घाटीगांव पहुंचे हैं, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले में पुलिस भी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पेट के सारे अंग हो गए थे खराब
शशि को उसके पति ने सिर्फ 3 लाख रुपए के लिए क्रूरता दिखाते हुए एसिड पिला दिया था। एसिड ने उसके पेट में सभी अंग और सिस्टम को डैमेज कर दिया था। पेट के सभी अंग खराब हो गए थे। मृतक के भाई योगेश ने बताया कि डॉक्टर लगातार इलाज कर उसे सही करने का प्रयास कर रहे थे। कहीं से मदद नहीं मिली तो हमने जमीन बेचकर उसके इलाज में पैसा लगाया है। पर बुधवार रात से अचानक उसे खून की उल्टी होने लगीं और गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।

बार-बार अपने साथ हुई घटना याद कर घबरा जाती थी
योगेश ने बताया कि बहन बीच में ठीक भी हो रही थी, लेकिन जब भी उसे 27 जून की वह रात याद आती है जब उसकी ननद ने उसके हाथ पकड़े थे और पति ने क्रूरता से तेजाब पिलाया तो उसकी रूह कांप उठती थी। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ जाती थी।

यह है पूरा मामला
ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया निवासी 22 साल की शशि जाटव की शादी 17 अप्रैल 2021 को डबरा के रामगढ़ निवासी वीरेन्द्र कुमार जाटव के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शशि के मायके वालों ने शादी में 10 लाख रुपए तक खर्च किए थे। अभी लॉकडाउन के बाद वीरेन्द्र को नई कार खरीदनी थी, जिसमें 3 लाख रुपए कम पड़ रहे थे। उसने पत्नी को मायके से तीन लाख रुपए लाने के लिए कहा। 27 जून की रात को उससे फिर 3 लाख रुपए के लिए कहा गया। इस बार मना करने पर पति ने शशि को हत्या करने के इरादे से जबरन एसिड पिला दिया।

एसिड पीते ही शशि के गले में जलन मचने से तड़पने लगी। तत्काल ग्वालियर में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत बेहद खराब होने पर उसे दिल्ली रैफर किया गया था। इसके बाद डबरा सिटी थाना में पुलिस ने लापरवाही से सिर्फ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था। पर दिल्ली में शशि ने SDM के सामने बयान में पति के द्वारा एसिड पिलाने की बात कही थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल के इस मामले में CM शिवराज सिंह को ट्वीट करने के बाद से यह मुद्दा काफी चर्चित हुआ था। इस मामले में तीन आरोपी हैं। पुलिस ने आरोपी पति वीरेन्द्र जाटव, वीरेन्द्र की भाभी मिथलेश सहित सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में विवेचना अधिकारी ASI को सस्पेंड करने के बाद TI डबरा सिटी थाना विनायक शुक्ला को भी लापरवाही बरतने पर लाइन अटैच कर दिया गया था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।