Bollywood News Indore. तापसी पन्नू के फैंस बेसब्री से अपनी चहेती एक्ट्रेस की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म में तापसी के अलावा हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द बुनी गई है. ट्रेलर देखने के बाद, दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. ट्रेलर में तापसी के इंटीमेट सीन्स की झलक नजर आ रही है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.
तापसी पन्नू ने फिल्म में इंटीमेट सीन को लेकर अनोखा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इंटीमेट सीन से पहले विक्रांत और हर्षवर्धन काफी डरे-सहमे हुए थे. तापसी कहती हैं, ‘वे जरूर सोच-सोचकर घबरा रहे होंगे कि जाने क्या करेगी हमारे साथ…’ एक्ट्रेस को लगा था कि विक्रांत और हर्षवर्धन शूटिंग के समय बहुत सहमे हुए थे. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपनी इमेज को लेकर चिंतित नजर आईं. वे कहती हैं, ‘पता नहीं दोनों के मन में मुझे लेकर किस तरह की इमेज बनी हुई है. मैंने डायरेक्टर से इनकी शिकायत भी की थी.’
तापसी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिल्मों में इंटीमेट सीन्स की जानकारी अपने पार्टनर को देती हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अपने साथी को यह सब नहीं बताती. मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हूं.’ जबकि विक्रांत मैसी का अनुभव एक्ट्रेस से अलग है. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टनर उनकी फिल्मों की स्क्रिप्ट देखती हैं, ताकि उन्हें फिल्म में ऐसे सीन्स के बारे में जानकारी मिल सके. वहीं, इंटीमेट सीन्स को लेकर हर्षवर्धन का अनुभव सहज रहा है. उन्हें ज्यादातर ऐसी स्क्रिप्ट्स मिली हैं, जिनमें इंटीमेट सीन्स की भरमार रही है. तापसी की यह फिल्म इस हफ्ते 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके अलावा, वे फिल्म ‘लक्ष्मी रॉकेट’, ‘दोबारा’, ‘लूप लपेटा’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ में नजर आएंगी.