Health News – प्राइवेट चिकित्सालयों, पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर्स के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से लगेंगे बूस्टर डोज 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

कोविड 19 वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज चेक करने के लिये अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

 

इन्दौर। कोविड-19 की तीसरी लहर एवं ओमिक्रॉन वायरस से बचाव के लिये इन्दौर जिले के सभी प्राइवेट चिकित्सालयों / पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेन्टर्स में कार्यरत फ्रंटलाईन तथा हेल्थ केयर वर्कर्स, डॉक्टर्स, पॅरामेडिकल स्टॉफ, एवं अन्य कर्मचारियों को कोविड 19 वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाया जायेगा।

जिले में बूस्टर डोज लगाने का कार्य सुचारू रूप से जारी है। यह देखने में आ रहा है कि निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत फ्रंटलाईन एवं हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टर्स, पॅरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 वेक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज नहीं लगवाया जा रहा है।

कलेक्टर मनीष सिंह निर्देश दिये है कि जिन वर्कर्स और कर्मचारियों को दूसरे डोज के पश्चात बूस्टर डोज लगाने की अवधि पूरी हो गई है, वे शीघ्र बूस्टर डोज लगवायें।

समस्त निजी चिकित्सालयों संस्थानों / अस्पतालों / डायग्नोस्टिक सेन्टर्स / पैथोलॉजी के संचालकों / प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने संस्थान में समस्त कर्मचारियों को कोविड 19 का तीसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बुस्टर डोज लगाने के कार्य की मॉनिटरिंग के लिये शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारियों की अस्पतालवार ड्यूटी लगाई है। उक्त अधिकारी उन्हें आवंटित अस्पतालों में जाकर जांच करेंगे।

उक्त अधिकारी अस्पतालों में कार्यरत समस्त हेल्थ केयर वर्कर एवं चिकित्सकों की सूची प्राप्त करेंगें।

साथ ही ऑउटसोर्स के तहत संलग्न कर्मचारियों की भी सूची प्राप्त करेंगे, जिन्हें अस्पताल से भुगतान किया जा रहा है।

इन सभी हेल्थ केयर वर्कर जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी भी सम्मिलित है के संबंध में तीसरे डोज के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे ताकि यह पुष्टि हो सके कि कितने हेल्थ वर्कर द्वारा तीसरा डोज लगवा लिया है।

वे यह भी सूची तैयार करेंगे कि किन-किन हेल्थ वर्कर द्वारा तीसरा डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं प्राप्त किया है।

स्पताल प्रबंधन से यह लिखित में प्राप्त करेंगे कि वे कब तक शेष बचे कर्मचारियों का तीसरा डोज वैक्सीनेशन लगवाकर उसका सर्टिफिकेट संबंधित शासकीय अधिकारी को उपलब्ध कराएगें।

बड़े अस्पतालों जैसे- अरविन्दो, इंडेक्स आदि जहां हेल्थवर्कर अधिक संख्या में है वहां भी जिला स्तर अधिकारी, अपने अधीनस्थ स्टाफ कर्मचारी को लेकर जाएगें। उक्त जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्र करेंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।