हेलमेट का जिन्न फिर आया बाहर : दोपहिया वाहन में अब हेलमेट लगाना अनिवार्य, 6 अक्टूबर से चलेगा अभियान – राज्य स्तर से जारी निर्देश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हेलमेट न लगाने पर न पेट्रोल मिलेगा और ना ही निजी, सरकारी कार्यालयों मे एंट्री, स्कूल-कालेजों में भी नहीं जा सकेंगे
MP News। शहर की सड़कों पर हेलमेट न पहनने वालों पर कार्यवाही फिर शुरु होने वाली है. पुलिस प्रशासन त्योहारों के बाद इस दिशा में ब़ड़े अभियान की योजना बना रहा है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का परिपालन करते हुए राज्य शासन ने दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट पहनने आदेश जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में शासन के पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं कि दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। आदेश नहीं मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश  जारी करते हुए पेट्रोल पंप पर अब बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के लिए आदेश दिए गए है। हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा १२८ और १२९ का सख्ती से पालन कराना होगा।
हर वर्ग को पहनना होगा हेलमेट…………
इस सम्बंध में सभी शासकीय, अर्ध शासकीय, प्राइवेट कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखा जाएगा। हेलमेट नहीं पहनने वाले को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाए। सभी स्कूल व कॉलेज आदि में भी टीचर्स सहित छात्र-छात्राओं को भी हेलमेट नहीं पहनने के लिए कहा जाए। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी के माध्यम से लिखित निर्देश जारी कराए जाएं।
सभी पेट्रोल पंप, फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से सभी दो पहिया मोटर वाहन चालकों एवं पीलियन राईडर को हेलमेट धारण करने पाबंद करें। इसके साथ ही पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण किया जाए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।