जहांगीरपुरी हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश कहा  ‘ऐसी सख्त कार्रवाई करें कि दोबारा हिंसा न हो’ 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा की हर तरफ चर्चा है. इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं राजनीति भी जमकर शुरू हो चुकी है.
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, दंगाइयों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई करें कि दोबारा दिल्ली में इस तरह के दंगे और हिंसा ना हो पाए.

फोन पर पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, दोबारा दिल्ली में इस तरह की घटना ना हो पाए इसके लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो उठाए जाएं.

वहीं मामले की तेजी से जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली में हिंसा के तुरंत बाद अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की थी और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे.

दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति

दिल्ली में हिंसा को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. विपक्षी दल इस घटना को लेकर केंद्र की मौजूदा सरकार और पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से भी जवाब दिया जा रहा है.

क्योंकि दिल्ली में पुलिस और कानून-व्यवस्था केंद्रीय गृहमंत्रालय के तहत आती है, इसीलिए केंद्र विपक्ष के निशाने पर है. लेकिन इसका जवाब देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से देश के नाम एक चिट्ठी जारी की गई, जिसमें कांग्रेस शासनकाल के दौरान दंगों का जिक्र किया गया.

इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस से राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर जवाब मांगा. साथ ही कहा कि, कांग्रेस पार्टी भूल जाती है कि सबसे ज्यादा दंगे अगर किसी के शासन में हुए तो वो कांग्रेस पार्टी के शासन में हुए हैं.

लगातार हो रही हैं गिरफ्तारियां

दिल्ली पुलिस हिंसा मामले को लेकर अब लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से लोगों की पहचान की जा रही है, जो लोग किसी भी तरह इस हिंसा में शामिल थे उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस सभी आरोपियों की रिमांड ले रही है. जिसके बाद आरोपियों से हिंसा को लेकर पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने घटना को लेकर बताया कि, शाम करीब 4.15 बजे हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी.

शाम करीब 6:15 बजे तय रास्तों पर शोभायात्रा निकली. शोभा यात्रा के दौरान पीछे चल रहे लोग तीखी बहस होने के बाद रुक गए, जिसके बाद पथराव शुरू हुआ. कमिश्नर ने मस्जिद में भगवा झंडा फहराने के दावे से इनकार किया.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।