MP में कंगना की शूटिंग में हंगामाकांग्रेसियों ने शूटिंग स्पॉट पर तोड़े बैरिकेड

sadbhawnapaati
2 Min Read

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसियों ने कोल हैंडलिंग प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इसमें जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अतुलकर सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ता उस ट्वीट पर कंगना से माफी की मांग कर रहे थे, जिसमें उन्होंने किसानों को आतंकी बताया था।

 

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

हंगामे के दौरान शूटिंग में नहीं थीं कंगना
हंगामे के दौरान कंगना चूरना रेस्ट हाउस में थीं। पुलिस ने उन्हें यहां आने से पहले ही मना कर दिया था। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कंगना माफी नहीं मांगेंगी तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने सारनी में हाे रही शूटिंग रोकने की भी धमकी दी थी। इसके बाद गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

कंगना माफी मांगे, वरना उग्र प्रदर्शन होगा- कांग्रेस

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष भूषण कांति ने प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के भीतर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, नहीं तो दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया शनिवार को किसानों के समर्थन में सारनी में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा कि कंगना अगर माफी नहीं मांगती हैं तो आगे भी उग्र आंदोलन होगा। कंगना ने हमारे अन्नदाताओंं का अपमान किया है।

लाठीचार्ज पर बैतूल की एएसपी श्रद्धा जोशी ने कहा कि कांग्रेसी बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

[/expander_maker]

Share This Article
98 Comments