टीआई कट्टीवाड़ा मगनसिंह कटारा ने बताया- युवती के माता-पिता मजदूर हैं. तीन महीने पहले मजदूरी लेने गुजरात गए थे. उस वक्त ये लड़की अपनी छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर मृतक कजिन ने उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, लड़की ने तब ये बात किसी को नहीं बताई थी.
प्रताड़ना हद से गुजर जाने के बाद लिया मारने का फैसला
टीआई कटारा के मुताबिक, 6 फरवरी की रात 8 बजे मृतक लड़की के घर गया था. उस वक्त भी फरियादी और उसकी बहन घर में अकेली थीं. मृतक आया और अपने एंड्रॉइड मोबाइल में पिक्चर दिखाई. इसके बाद रात में मृतक ने फरियादी के साथ दुष्कर्म किया. पहले भी वो दो बार दुष्कर्म कर चुका था लेकिन फरियादी ने लाज बचाने के चलते यह बात किसी को नहीं बताई, उसे माफ कर दिया था. लेकिन उस दिन रात में जब फिर से मृतक ने दुष्कर्म किया तो इस बात से परेशान फरियादी ने उसे मारने का प्लान बनाया.
गहरी नींद में सोया तब किया कु
दुष्कर्म करने के बाद जब वह गहरी नींद में सो गया था तब फरियादी ने कु़ल्हाड़ी उठाकर उस पर हमला कर दिया. सिर और मुंह में कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तब उसने दम नहीं तोड़ा.
बड़े पापा को बताई ये कहानी
हत्या करने के बाद जब युवती घबरा गई तो भागते हुए बड़े पापा के पहुंची. वहां जाकर कहा कि युवक को गांव के दो लोगों ने मार डाला है. उन्होंने मुझे भी मारने की कोशिश की। मेरे ऊपर फलिया रख दिया था. आरोपी को मारने के बाद कुल्हाड़ी और मोबाइल भी साथ में लेकर चले गए.
पुलिस को इस तरह हुआ लड़की पर शक
Be First to Comment