Press "Enter" to skip to content

इंदौर में बिक रहा 160 रुपये लीटर पेट्रोल – जाने सच्चाई

इंडियन आइल कंपनी ने एक्सपी-100 नाम से नया प्रीमियम पेट्रोल इंदौर के बाजार में लांच किया है। इससे पहले देश के करीब 15 शहरों में इसे उतारा जा चुका है। कंपनी दावा कर रही है कि नए पेट्रोल की आक्टेन रेटिंग 100 है। देश में इस रेटिंग वाला यह एकमात्र ईंधन है। ईंधन की ज्वलनशीलता को आक्टेन से मापा जाता है। दावा है कि नया पेट्रोल ज्यादा दक्ष है और महंगी गाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रखने में मदद करेगा। इंदौर में विजय नगर और चोइथराम अस्पताल के सामने स्थित कंपनी के पंप पर इस नए पेट्रोल को उतारा गया है। इंदौर में इसकी कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है |

 

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

शहर में कीमती गाड़ियों का शौक रखने वाले लोगों को नए ईंधन के जरिए लक्ष्य किया गया है, सामान्य पेट्रोल के मुकाबले इसकी कीमत प्रति लीटर करीब 65 रुपये ज्यादा हैं।

इंजिन रहता है अच्छा

नए ईंधन को बेच रहे पेट्रोल पम्पस के कर्मचारियों के मुताबिक नए पेट्रोल से महंगी गाड़ियों की दक्षता और प्रदर्शन तो बेहतर होगा ही इंजिन भी अच्छा रहेगा। शहर में कई लोग करोड़ों की कार और लाखों की बाइक चला रहे हैं। नया ईंधन उन्हीं के लिए है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *