देवास जिले में रहने वाले एक बाबा ने तंत्र मन्त्र से उज्जैन की 21 वर्षीय मंदबुद्धि छात्रा का दिमाग तेज करने के बहाने युवती के साथ उसी के घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दो दिन बाद घटना की जानकारी परिवार वालो को लगी। जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उज्जैन की रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीए सेकेण्ड ईयर की छात्रा है। गार्ड की नौकरी करने वाले युवती की मां ने बेटी का दिमाग तेज चले इसके लिए एक परिचित से बात की। जिस पर उन्होंने देवास जिले के बरोठ में रहने आए राजकुमार उर्फ़ गोविन्द गुरु बारे में उन्हें बताया।
जब फरियादी युवती के मा ने 40 साल के गोविन्द गुरु से बात की तो उसने दावा किया की उसके द्वारा तंत्र-मन्त्र करने से युवती का दिमाग तेज चलने लगेगा।
बताया जा रहा है कि गोविंद गुरु ने शर्त रखी थी कि तंत्र-मन्त्र करीब एक घंटा चलेगा और इस दौरान कोई भी घर के अंदर नहीं आएगा।
24 अप्रैल को घर में पूजा-पाठ रखा गया। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर गोविन्द गुरु ने युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी अनुसार युवती मंदबुद्धि है। आरोपी गोविन्द गुरु अपने आप को तंत्र मन्त्र का बड़ा जानकार बताता है। हालांकि वो मिस्त्री का काम करता है।
गोविन्द पहले से दो शादी कर चुका है। उसने युवती का दिमाग तेज चलाने के नाम पर तंत्र-मंत्र करवाने का नाटक किया था। लेकिन इस बीच दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दे दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती चुपचाप रहने लगी और उसने दो दिनों से खाना भी नहीं खाया था। युवती की मां ने जब उससे कारण पूछा तो उसने डरते हुए पूरी घटना बताई।
जिसके बाद युवती की मां ने कल रात में आरोपी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को देवास के पास बारोठ से गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।