#sunil_kanugolu और #PrashantKishore के बीच भी चल रहा है। सुनील पहले DMK के साथ थे अब BJP-AIADMK के साथ आ गए हैं। वही प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के साथ-साथ स्टालिन की चुनावी नैया भी खे रहे हैं।#TAMILNADU के सभी दल एक दूसरे पर चुनावी गिफ्ट आईडिया चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं साथ ही साथ मुकाबले में एक से बढ़कर एक गिफ्ट की घोषणा भी कर रहे हैं। एक दल डीएमके,गृहणी को 1 हजार रुपए मासिक और पेट्रोल डीजल ₹5 तक सस्ता करने की घोषणा करता है तो जवाब के रूप में एआईडीएमके 48 ग्राम तक के गोल्ड लोन माफी से लेकर राशन कार्ड धारक गृहणी को 1500 और 6 सिलेंडर मुफ्त देने जैसी घोषणा कर देता है। दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरह रोज गिफ्ट के भी नए-नए आइडिया निकल कर सामने आ रहे हैं।
बेइंतहा उमस भरी गर्मी के साथ-साथ चुनावी गिफ्ट की गर्माहट के इस मौसम में मतदाता भले ही मजे में है लेकिन इन सबके बीच, चुनावी रिश्वत से दबा लोकतंत्र जरूर सहमा हुआ बैठा है।
आप यह जो उत्तर भारत में भी कृषि ऋण माफी, मुफ्त बालिका शिक्षा ,सस्ता अनाज,शादी मे सहायता, गर्भवती को सहायता , मुफ्त मोबाइल, लैपटॉप, साइकिल कॉपी किताब जैसी योजनाओं की बहार देख रहे हैं ना,वह सब मूलतः दक्षिण के नेताओं के दिमाग की उपज है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
पिछले कुछ सालों में सरकारी खजाने से पार्टियों के कुछ प्रमुख चुनावी गिफ्ट पर एक नजर तो डालिए.. इस सूची में चुनाव घोषणा से 2 घंटे पहले अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा माफ किया गया 7 हजार करोड़ का गोल्ड लोन और 12 हजार करोड़ का कृषि ऋण शामिल नहीं है।
रंगीन टेलीविजन -3700 करोड़
लैपटॉप -800 करोड़
मिक्सर, गैस चूल्हा, फैन -7500 करोड़
फूड सब्सिडी 6000 करोड़
फ्री बस पास 800 करोड़
मुफ्त साड़ी धोती. 490 करोड़
साइकिल यूनिफार्म 1650 करोड़
शादी में सहायता-725 करोड़
प्रसूति /पोषण आहार 1000 करोड़
सेनेटरी नैपकिन/ टू व्हीलर-310 करोड़
मुफ्त गाय बकरी-250 करोड़ ।
[/expander_maker]
This piece provided a lot of valuable information and was very well-written. Let’s chat more about it. Check out my profile for more related content.