नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने स्पेन में 25 जुलाई से शुरू होने वाले चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कप्तानी डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह करेंगे जबकि मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है । भारतीय टीम इस दौरे में 25 से 30 जुलाई तक टेरासा, स्पेन में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी। भारत चार देशों के टूर्नामेंट में इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन के खिलाफ खेलेगा। टीम का नेतृत्व शीर्ष ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उप कप्तानी शानदार मिडफील्डर हार्दिक सिंह करेंगे।
गोलकीपिंग की जिम्मेदारी श्रीजेश रवींद्रन और कृष्ण बहादुर पाठक पर रहेगी जबकि डिफेंडरों की सूची में हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, संजय शामिल हैं। इसके अलावाडिफेंडर वरुण कुमार और नीलम संजीव ज़ेस को भी टीम में शामिल किया गया है।
मिडफील्ड का नियंत्रण हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, राज कुमार पाल जैसे ऊर्जावान और गतिशील खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा। सुमित और नीलकंठ शर्मा की टीम में वापसी हुई है। फॉरवर्ड पंक्ति में ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और कार्थी सेल्वम रहेंगे।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: श्रीजेश परट्टू रवीन्द्रन और कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (सी), वरुण कुमार और संजय
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह और राजकुमार पाल
फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और कार्थी सेल्वम।