Indore News – नम्बर वन शहर के रूप में विख्यात और मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तीन मंजिला रेडीमेड गारमेण्ट की दुकान पर आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई तो सराफा चाट चौपाटी पर चाट खाने आएं युवाओं और कपल के साथ ही रात को घूमने वाले शौकीन प्रेमी जोड़ों ने इसका विडियो बनाना शुरू कर दिया।
एम जी रोड़ थाना क्षेत्र के कृष्णपुरा छतरियों के सामने स्थित तीन मंजिला रेडीमेड शो रूम पोरवाल ड्रेसेस में आग लगने की घटना हुई। शोरूम की खिड़कियों से बाहर निकल रही रेडीमेड कपड़ों में लगी आग की लपटे इतनी तेज थी कि वे जवाहर मार्ग संजय सेतु तक दिखाई पड़ रही थी देखने वालों ने ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम नें तेज हवा के चलते भड़क रही आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश की तब तक शोरूम में रखा लाखों का माल जलकर खाक़ हो गया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।