Indore News in Hindi. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इंदौर आ चुके है। रविवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होलकर स्टेडियम पहुंच कर मैच का अभ्यास भी किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज इंदौर आएंगे। 1 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
Holkar Cricket Stadium Indore – कल सुबह अभ्यास करने स्टेडियम पहुंचे कोहली
विराट कोहली सुबह साढ़े दस बजे ही स्टेडियम पहुंचे और करीब पौन घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दो बजे वे स्टेडियम से रवाना हो गए, लेकिन भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने तेज धूप में पसीना बहाया। कुछ खिलाड़ियों ने फिल्डिंग की प्रेक्टिस के साथ कैच भी पकड़े।
केएल राहुल, शुभमन गिल सहित कई खिलाडी देर तक अभ्यास करते रहे। रविवार दोपहर तक आस्ट्रेलिया की टीम इंदौर नहीं पहुंची। इस ट्राॅफी के दो मैच भारत ने जीते है। वैसे इंदौर के होलकर स्टेडियम का इतिहास रहा है कि यहां भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।
अपने चेहते खिलाड़ियों को देखने के लिए कई क्रिकेटप्रेमी भी स्टेडियम पहुंचे और अभ्यास देखा। उधर होटल के बाहर भी खिलाड़ियों को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। सबसे ज्यादा प्रशंसक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को देखने के लिए खड़े थे।
द्रविड पहुंचे 56 दुकान
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल शनिवार रात को इंदौर आए। द्रविड़ के कई रिश्तेदार इंदौर में रहते है। सुबह वे उनसे मिले और नाश्ते का लुत्फ लेने 56 दुकान भी गए। यहां पोहे, जलेबी का नाश्ता किया।
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल शनिवार रात को इंदौर आए। द्रविड़ के कई रिश्तेदार इंदौर में रहते है। सुबह वे उनसे मिले और नाश्ते का लुत्फ लेने 56 दुकान भी गए। यहां पोहे, जलेबी का नाश्ता किया।