Press "Enter" to skip to content

लूट, भ्रष्टाचार और बदसलूकी का “आकाश हॉस्पिटल” 

सदभावना पाती –  डॉ. देवेन्द्र 

आप झोलाछाप कह सकते हैं 
मैं इस अस्पताल में दोबारा नहीं आऊँगी..
कर्मचारियों का अनुभव शून्य है 
ऐसे डॉ की वजह से हमें अबॉर्शन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है 
धिक्कार है ऐसे डॉक्टरों पर इनकी नैतिकता और अस्पताल पर 
Indore News in Hindi. इंदौर के बिचौली मर्दाना में अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने आकाश हॉस्पिटल लोगों को लूटने का काम कर रहा है.यह हम नहीं कह रहे ये गूगल रिव्यू कह रहे हैं, अगर आप गूगल रिव्यु से वाकिफ नहीं है तो आसान भाषा में ऐसे समझिये कि गूगल रिव्यु गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसमे लोग किसी स्थान सेवा के अपने अनुभवों को साझा करते हैं, जब सद्भावना पाती की टीम ने अस्पताल के गूगल रिव्यु खंगाले गए तो पाया कि लोग डायरेक्टर डॉ ब्रजेन्द्र बसेर और डॉ अर्चना बसेर से काफी परेशान है दोनों विलायत से पढ़े हैं लेकिन लन्दन की पढ़ाई असल जिन्दगी में शून्य है पीड़ितों का कहना है कि ये डॉक्टर दंपत्ति लोगों से बत्तमीजी से बात करते है और मरीजों से लूट खासोट भी करते हैं

यहाँ कुछ गूगल रिव्यु प्रकाशित किए जा रहे हैं ।

पीड़ित प्रणय सिंह गूगल रिव्यु करते हैं कि 
  1. खराब इलाज
  2. कर्मचारियों का अव्यवसायिक व्यवहार
  3. डॉक्टर समय पर नहीं आते
  4. दयनीय स्थिति में अत्यधिक शुल्क वाले कमरे प्रति रात 5000 (5 सितारा होटल की तरह शुल्क)
  5. बिलिंग पर अनप्रोफेशनल; जैसे अगर डॉक्टर राउंड लेते हैं और आपको 1.00 बजे तक डिस्चार्ज कर देते हैं तो वे आपसे केवल 2 घंटे के लिए पूरे 5000 रुपये चार्ज करेंगे और इसलिए क्योंकि डॉक्टर आपको डिस्चार्ज करने के लिए समय पर नहीं आते हैं
  6. फार्मेसी में वे अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा नहीं रखते हैं और वे इसे प्राप्त करने के लिए अस्पताल से 3 किमी दूर भेज देंगे
  7. शौचालय में हमेशा गंदगी और बदबू रहती है

कुछ गूगल यूजर यह भी आरोप लगाते हैं कि अस्पताल प्रबंधन आपसे फीस लेंगें डॉ बसेर के नाम पर और इलाज करवाते हैं जूनियर डॉक्टर्स से.

इससे पीड़ित यूजर मनोज धनोतिया लिखते हैं 
“हमेशा पहले पूछें कि क्या डॉ. बसेर 800 रुपये शुल्क देने के बाद आपसे मिलने जा रहे हैं। अधिकांश समय कर्मचारी आपको यह नहीं बताएंगे कि जूनियर सहायक डॉक्टर आपके लिए नुस्खे लिखेगा (जबकि आप डॉ. बसेर के नाम पर मोटी फीस दे रहे हैं), मैंने जोर देकर कहा कि मैंने उसके लिए भुगतान किया है और केवल उन्हें दिखाना चाहता हूं लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। बहुत बुरा अनुभव।”  
डॉ अर्चना ब्रजेन्द्र बसेर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है, पर इनके अनुभव और कौशल पर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं एक पीड़ित अंकुर पांडे गूगल रिव्यु करते हैं कि
“डॉ अर्चना बसेर के साथ सबसे खराब अनुभव। स्त्री रोग और ईएनटी पर पूरी तरह से नकली डॉक्टर (आप झोलाछाप कह सकते हैं)। अर्चना बसेर जैसी डॉ. फालतू रिपोर्ट दे रही हैं और मरीजों को संभालने के मामले में उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है, ऐसे डॉ की वजह से हमें अबॉर्शन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। मरीजों के जीवन और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का सबसे खराब अनुभव।”
गूगल उपयोगकर्ताओं के अनुसार झोलाछाप यानी डॉ अर्चना ब्रजेन्द्र बसेर का व्यवहार अपने मरीजों के साथ इतना निकृष्ट है कि वे एक बार मरीज के डिस्चार्ज के बाद आपातकाल में भी अपने मरीजों पर ध्यान नहीं देती ऐसी ही एक पीडित पूजा गुप्ता  रिव्यु करती है 
“स्टाफ और डॉक्टर का काम अच्छा है, अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं, लेकिन सब अस्पताल में पैसे के पीछे पड़े हैं; लंबा इंतजार, डिलीवरी के बाद का अनुभव अच्छा नहीं रहा, छिपे हुए शुल्क थे, प्रसव के बाद ध्यान नहीं दिया गया, डिलीवरी के बाद डॉ. अर्चना बसेर फोन पर बात करने को भी तैयार नहीं थीं। मैंने दूसरे स्त्री रोग विशेषज्ञ से मदद ली, मैं इस अस्पताल में दोबारा नहीं आऊँगी।”

एक और पीड़ित ख़ुशी ठाकुर रिव्यु करती है

डॉ ब्रजेंद्र बसेर के साथ इस अस्पताल में सबसे खराब अनुभव। जहां मैं अपनी 5 साल की बेटी को प्रीऑरिक्यूलर साइनस सर्जरी के लिए ले गई थी, अनावश्यक परीक्षणों ने सुझाव दिए कि उसे इतना दर्द और असुविधा और बार-बार संक्रमण हुआ है..और अंतिम सर्जरी का खर्च कहीं और से दोगुना बताया गया, कर्मचारियों का अनुभव शून्य है और अस्पताल के कमरों में बहुत सारे मच्छर और दुर्गंध..बहुत बुरा अनुभव।
ऐसे दर्जनों नेगेटिव रिव्यू अस्पताल के नाम पर उपलब्ध है वहीं इससे कहीं अधिक पॉजिटिव रिव्यू भी हैं, अस्पताल की 5 स्टार रेटिंग के लिए  गोल्डी पालीवाल नामक यूजर लिखते हैं  स्टाफ द्वारा कराए गए फेक रिव्यू है , बहुत लालची डॉ हैं”

यही बात कई और यूज़र्स भी कहते है  यूजर पुष्पराज सिंह का कहना है

"अधिकांश अच्छी रेटिंग नकली होती हैं और उनके अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दी जाती हैं। यह इंदौर के सबसे घटिया अस्पतालों में से एक है। इलाज करने वाले चिकित्सक बहुत ही अव्यवसायिक हैं वे केवल अनावश्यक परीक्षण/मामूली ओटी लगाकर आपके पैसे लूटते हैं। हालांकि यहां मरीजों की संख्या काफी कम है, लेकिन जो मरीज गलती से या इमरजेंसी में आ जाते हैं, उनसे पैसे वसूल कर लेते हैं। धिक्कार है ऐसे डॉक्टरों पर इनकी नैतिकता और अस्पताल पर।" 

बता दें कि इस प्रकार अपने परिचितों या स्टाफ से पॉजिटिव रिव्यू करवाना साइबर फ्रॉड है और लोगों को बरगलाने की सीधी सीधी कोशिश है, साइबर क्राइम पुलिस को इसकी जाँच अवश्य करनी चाहिए. खैर टेक्नोलॉजी का ज़माना है अच्छा बुरा सब फर्जी और असली हो सकता है तो जब सच जानने सद्भावना पाती की रिपोर्टर अस्पताल पहुंची और डायरेक्टर डॉ बसेर से मिलने की कोशिश की तो रिसेप्शन डेस्क पर मौजूद कुणाल और पीयूष ने रिपोर्टर से बदतमीजी की. हो सकता है ये भी लंदन से ही पढ़ कर आए हों इसलिए तो इनकी भाषा भी डॉ बसेर से मेल खाती है.

अनेक अव्यवस्थाओं के बीच यहाँ की पार्किंग इतनी तंग है कि एक एम्बुलेंस भी बामुश्किल ही खड़ी हो पाती है, अस्पताल के सामने खड़ी एम्बुलेंस MP09AB7166 की जाँच एमपीआरटीओ पर की गई तो पाया कि एम्बुलेंस का फिटनेस 30/07/2022 को ही ख़त्म हो चुका है लेकिन आरटीओ और यातायात विभाग का इस और ध्यान ही नहीं है.

सवाल यह 

इस अस्पताल में भयानक अव्यवस्था न केवल हॉस्पिटल प्रबंधन पर सवाल उठाती हैं बल्कि इसमें प्रशासन की अनदेखी भी साफ़ झलकती है, नगर निगम डॉक्टर बसेर के रसूख के आगे मौन है और भूल गया हैं रहवासी क्षेत्रों में आवासीय अनुमति के हिसाब से बने इन अस्पतालों का पहला कर्तव्य सेवा है न कि लोगों को परेशान करना.

क्या है इनका कहना

रिपोर्टर को डॉ बसेर से मुलाक़ात नहीं करवाने पर जब गूगल पर मौजूद अस्पताल के नंबर  097525 94080 पर कॉल किया गया तो वापस रिसेप्शन पर फ़ोन उठा कर डॉ से बात कराने से बत्तमीजी से मना कर दिया गया.

गूगल रिव्यू और शिकायतों के सन्दर्भ में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस   सैत्या से मिलने की कोशिश की गई पर मुलाक़ात नहीं हो पाई जब उनके मोबाईल पर संपर्क किया गया तो जबाब न देते हुए टालमटोली करते हुए फ़ोन काट दिया गया.
Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »