13 जून की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 56 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9486 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 4909 रैपिड टेस्टिंग (RT PCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9419 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 152575 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 0 है और खारिज सैंपल 11 पाए गए।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
1 मृत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1371 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 698 हो गई है।
[/expander_maker]